Shri Radha Krishan Sarswati Vidya Mandir Inter College was established in at kuiya Road Orai in Distt. Jalaun under the aegis of Sri Manoj Rajpoot. The establishment of this esteemed college was a step towards creating excellent educational institutes in this not so developed region which so far has been devoid of such institutes. The college is affiliated to U.P.Board,Pryagraj UP and has been duly recognized by U.P.Goverment. The college presently offers courses primarily in the stream of humanities like 6 to 12 Hindi Medium.
The school with its motto "Art of Learning" has been serving the society in the field of education. Today it stands as a 'Repository of learning' and a patron of 'Quality Consciousness' devoted to fostering knowledge, self-discovery, human dignity and integrity.
Our Vision is to see beyond the narrow walls of the classrooms and textbooks and promote out of the box thinking to empower every student to master the challenges of today and shape the worlds of tomorrow.
A special award (consistent effort) will be given to students for showing improvement in academics throughout the academic year.
अत्यन्त हर्ष का विषय है कि जनपद का प्रतिष्ठित स्कूल श्री राधा कृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज उरई जिला जालौन विद्यालय स्तर से अपनी बेवसाइट का प्रमोचन करने जा रहा है। स्थापना वर्ष से निरन्तर प्रगति की और अग्रसर यह विद्यालय एक आदर्श रूप में स्थापित तथा जनपद का प्रतिष्ठित उत्तर प्रदेश बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय है, आशा है कि विद्यालय स्तर प्रमोचित वेबसाइट शिक्षक-छात्रों के मध्य तकनीकी कुशलता को बढ़ावा देने, ज्ञान अभिवृद्धि तथा छात्र-छात्राओं के व्यावसायिक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक सिद्ध होगी।
विद्यालय परिवार को वेबसाइट प्रमोचन के शुभ अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवत पटेल
ज़िलाविद्यालय निरीक्षक
जिला -जालौन उत्तर प्रदेश
इस संस्थान का प्रधानाचार्य होनेपर मैं अत्यंत गौरवान्वित हूँ | प्रदेश के सर्वोत्तम विद्यालयों में से एक , इस संस्थान की प्रधान होकर इस विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाना एक चुनौती पूर्ण कार्य है | शिक्षकों एवं कर्मचारियों की निष्ठावान एवं समर्पित टीम व मेहनती छात्राओं के साथ मिलकर मैं विद्यालय को नई उचाइयों पर ले जाने का परम विश्वास रखता हूँ
“ I have faith , Together We Can”
विद्यालय को शीघ्रता से एक स्तरीय लाइब्ररी, प्राथमिक चिकित्सा कक्ष तथा समय-समय पर प्रेरणादायी वक्ताओं द्वारा उद्बबोधन, संस्था के प्रत्येक सदस्य के लिए आवश्यक है जिसको हम शासन व अभिभावकों के सहयोग से पूर्ण करने का लक्ष्य रखतें है |
ब्रजेश कुमार
प्रधानाचार्य
श्री राधा कृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज उरई जिला जालौन उत्तर प्रदेश